उत्तर प्रदेश सामान्य निर्वाचन 2022 में पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले पीठासीन अधिकारी को झोला दिया जाएगा। महामारी संक्रमण के लक्षण वाले मतदाताओं को वोट दिलाने के लिए पोलिंग पार्टियों को PPE किट भी दिया जाएगा। सभी बूथों पर मतदान कर्मियों के लिए पीठासीन अधिकारी के झोले में मास्क, सैनिटाइजर व हैंडवाश व फेसशील्ड भी मौजूद रहेगा। साथ ही मतदान के लिए बूथों पर रवाना होने से पहले जिला प्रशासन की तरफ से पीठासीन अधिकारियों को एक झोला उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें ईवीएम, वीवीपट समेत 99 तरह की सामग्रियों में प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाएं, मरहम पट्टी, मास्क सैनिटाइजर, हैंडवाश, फेसशील्ड आदि शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों को दी जाने वाली सामग्री की सूची तैयार की जा रही है। इन सामग्रियों को मतदान के 1 दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को थैला और लिफाफे में भर कर दिया जाएगा।

मतदान अधिकारियों को एक नियंत्रण यूनिट, मतदान यूनिट वीवीपैट, मतदाताओं के लिए रजिस्टर, मतदाताओं की पर्चियां, एक निर्वाचक नामावली की प्रति और तीन WORKING प्रति के साथ अभ्यर्थियों की सूची की प्रति, प्रारूप-7A और 20 निविदत्त मतपत्र दिए जाएंगे।

इसके अलावा अमिट स्याही, कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट वीवीपैट के साथ एड्रेस टैग, स्पेशल टैग, ईवीएम के साथ ग्रीन पेपर सील, स्ट्रिपसिल, एरोक्रॉस सील, डबल स्टटाम्प, बैंगनी रंग का स्टांप पैड, पीठासीन अधिकारी के लिए धातु की मोहर, माचिस, पीठासीन अधिकारियों के लिए डायरी, सुभिन्नक चिन्ह, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची और अंधे एवं शिथिलांग मतदाताओं के साथियों की सूची के लिए प्रारूप 144 सहित अन्य सामग्रियां दी जाएंगी।

निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार सूची के अनुसार लेखन सामग्री में मतदान अधिकारियों को सामान्य पेंसिल, बॉल पेन, कोरा कागज,मुहर बंद करने के लिए मोम और चपडा, मतदान प्रकोष्ठ की सामग्री गोंद, मोमबत्ती, पतला धागा, धातु की पट्टी, कार्बन पेपर, अमिट स्याही पोछने के लिए कपड़ा, पैकिंग पेपर, अमिट स्याही की बोतल रखने के लिए डिब्बा, ड्राइंग, चेक लिस्ट, रबर बैंड व सेलो टेप आदि दिया पोलिंग पार्टियों को मतदान संपन्न कराने के लिए सूची भी शामिल की गई है।


Leave a Reply