दुःखद || पीठासीन अधिकारी मो.राशिद खान (जिला व्यायाम शिक्षक) की हार्ट अटैक से मौत, चिकित्सा अवकाश के बावजूद चुनाव में लगाई गई थी ड्यूटी
सहारनपुर:- सहारनपुर जिले के नकुड विधानसभा के सरसावा थाना इलाके के गांव ढिक्का के बूथ संख्या-117 के पीठासीन अधिकारी की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सरसावा धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि पीठासीन अधिकारी राशिद अली (55) सहारनपुर जिले के कैलाशपुर गांव के रहने वाले थे और वह शिक्षक थे।

शोक समाचार
हमारे वरिष्ठ साथी मोहम्मद राशिद खान जिला व्यायाम शिक्षक सहारनपुर का विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी के दौरान गत रात्रि आकस्मिक निधन हो गया है! वे चिकित्सा अवकाश पर चल रहे थे , इसके बावजूद उनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई गई और वे हृदय आघात हो जाने के कारण हमसे सदा-सदा के लिए जुदा हो गए ! हम उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।
भावभीनी श्रद्धांजलि।