Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Prerna DBT || अभिभावकों के बैंक खाते होंगे अमान्य, डाकघर में खुलेंगे खाते


अभिभावकों के बैंक खाते होंगे अमान्य, डाकघर में खुलेंगे खाते

फतेहपुर: बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को योजना का लाभ देने के लिए आर्थिक मदद भी दी जाती रही है । अभी तक यह धनराशि बैंकों में खुले खातों में भेजी जाती रही है ।

बेसिक शिक्षा निदेशक ने पुरानी व्यवस्था पर विराम लगा दिया है । विराम लगाने के साथ ही डाक विभाग के खातों को खोले जाने का आदेश दिया है । डाकघर में खोले जाने वाले खातों में शासन से मिलने वाली धनराशि को आनलाइन भेजा जाएगा । बीएसए को निर्देशित किया गया है कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते तुरंत खुलवाएं ।

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शासन की योजनाओं में जूता , मोजा , यूनिफार्म , छात्रवृत्ति और कोरोना काल में एमडीएम की कन्वर्जन कास्ट आदि भेजी गई थी । अभी तक यह काम किसी भी बैंक में खोले गए खातों में डीबीटी के जरिए भेजा जाता रहा है ।


Exit mobile version