Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Prerana DBT // नवंबर के अंत तक मिलेंगे ड्रेस के रुपए, DBT App के नए अपडेट में हुये अहम बदलाव, अब एप देगा यह जानकारी


Prerana DBT // नवंबर के अंत तक मिलेंगे ड्रेस के रुपए, DBT  के नए अपडेट में हुये अहम बदलाव, अब एप देगा यह जानकारी:

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल। 

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

लखनऊ:- प्रदेश के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में निशुल्क दिए जाने वाले यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते मौजे और स्कूल बैग के लिए डीबीटी के दूसरे चरण मे 60 लाख विद्यार्थियों के अभिभावकों को रकम नवंबर के अंत तक भेजी जाए जाने की तैयारी है। इसके लिए डीबीटी का एप दोबारा डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

पहले चरण में 1.20 करोड़ छात्र छात्राओं के अभिभावकों को 1100 की धनराशि भेजी जा चुकी है। समग्र शिक्षा अभियान उन बच्चों का ब्यौरा इकट्ठा कर रहा है। जिनके खाते में पैसा भेजा गया है लेकिन वह वापस आ गया है इसके कारणों को भी दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।

अब अभिभावकों का फोन नंबर भी जुड़ेगा:-

डीबीटी ऐप में अभिभावकों के फोन नंबर भी जोड़ने की सुविधा जोड़ी गई है। इससे मुख्यालय स्तर पर उन अभिभावकों के फोन नंबर एक जगह आ जाएंगे ऐसे में अगर उनके सत्यापन की जरूरत होगी तो उसे यहां के कॉल सेंटर से किया जा सकेगा पीएफएमएस रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों को कार्यवाही करनी है।

डीबीटी ऐप बताएगा बैंक खाते से आधार जुड़ा है या नहीं

अगर अभिभावकों का आधार बैंक खाते से जुड़ा नहीं है तो ऐप पर लिखा होगा कि किस कारण से आधार कार्ड से खाता जुड़ा नहीं है शिक्षकों को अभिभावक को सूचित कर सीडेड/आधार जुड़वाने के प्रयास करने के निर्देश हैं साथ ही साथ खाते में कुछ पैसा डालने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करना है ताकि खाता चालू व्यवस्था में आ जाए।


Exit mobile version