ख़बरों की ख़बर

स्कूल निजी हाथों को सौंपने की तैयारी, विरोध भी शुरू


स्कूल निजी हाथों को सौंपने की तैयारी, विरोध भी शुरू

बिजली परियोजनाओं के साथ संचालित विद्यालयों के लिए आएगा प्रस्ताव।

ओबरा , अनपरा और पनकी के अभियंताओं को भेजा गया है पत्र

लखनऊ:- प्रदेश की विभिन्न बिजली परियोजनाओं के साथ संचालित विद्यालयों को निजी संस्थानों को सौंपे जाने की तैयारी शुरू कर दी है । राज्य विद्युत उत्पादन निगम के उपमहाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र द्वारा इस संबंध में ओबरा , अनपरा , हरदुआगंज , पारीक्षा और पनकी तापीय परियोजनाओं के मुख्य अभियंताओं को पत्र भेजा है । साथ ही उन्होंने सात अप्रैल तक इस मामले में पूरी रिपोर्ट देने को कहा है । इसी के साथ इस प्रस्ताव का विरोध भी शुरू हो गया है । विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए इस प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करने की मांग की है ।

संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा है कि परियोजनाओं के विद्यालयों को निजी घरानों को सौंपने के किसी भी प्रस्ताव और कोशिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा । समिति ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से इस प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करने का अनुरोध किया है । पनकी , ओबरा , आनपारा , हरदुआगंज , पारीक्षा , पिपरी , खारा , ‘ माताटीला जैसी सभी परियोजनाओं पर प्राथमिक और इंटरमीडिएट स्कूल हैं । इनमें कार्यरत शिक्षक और अन्य कर्मचारी बिजली निगमों के कर्मी हैं ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button