स्कूल निजी हाथों को सौंपने की तैयारी, विरोध भी शुरू

बिजली परियोजनाओं के साथ संचालित विद्यालयों के लिए आएगा प्रस्ताव।

ओबरा , अनपरा और पनकी के अभियंताओं को भेजा गया है पत्र

लखनऊ:- प्रदेश की विभिन्न बिजली परियोजनाओं के साथ संचालित विद्यालयों को निजी संस्थानों को सौंपे जाने की तैयारी शुरू कर दी है । राज्य विद्युत उत्पादन निगम के उपमहाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र द्वारा इस संबंध में ओबरा , अनपरा , हरदुआगंज , पारीक्षा और पनकी तापीय परियोजनाओं के मुख्य अभियंताओं को पत्र भेजा है । साथ ही उन्होंने सात अप्रैल तक इस मामले में पूरी रिपोर्ट देने को कहा है । इसी के साथ इस प्रस्ताव का विरोध भी शुरू हो गया है । विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए इस प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करने की मांग की है ।

संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा है कि परियोजनाओं के विद्यालयों को निजी घरानों को सौंपने के किसी भी प्रस्ताव और कोशिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा । समिति ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से इस प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करने का अनुरोध किया है । पनकी , ओबरा , आनपारा , हरदुआगंज , पारीक्षा , पिपरी , खारा , ‘ माताटीला जैसी सभी परियोजनाओं पर प्राथमिक और इंटरमीडिएट स्कूल हैं । इनमें कार्यरत शिक्षक और अन्य कर्मचारी बिजली निगमों के कर्मी हैं ।


Leave a Reply