राजस्व पर 1000 करोड़ का पड़ेगा अतिरिक्त भार

उत्तर प्रदेश में 16 लाख कार्यरत और 12 लाख रिटायर कर्मचारियों को मई महीने से ही महंगाई भत्ता ( DA ) का लाभ मिलेगा । केंद्र में 3 फीसदी DA बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है । ऐसे में अब राज्य कर्मचारियों को मूल वेतन का 34 फीसदी DA मिलेगा । अभी तक प्रदेश में 31 फीसदी DA मिल रहा था । बताया जा रहा है कि राज्य सरकार पर इसकी वजह से करीब 1000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा । सूत्रों का कहना है कि जनवरी से यह DA लागू किया जाएगा । दरअसल , विधानसभा चुनाव में राज्य कर्मचारियों की बड़ी नाराजगी BJP के प्रति थी । यही वजह है कि प्रदेश की ज्यादातर सीट पर पोस्टल – बैलट में पार्टी को कम वोट मिला था । DA लागू करना अनिवार्य होता है । ऐसे में इसमें देरी न कर इसी महीने से लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है । इससे कि कर्मचारियों की नाराजगी को बड़े स्तर पर कम किया जा सके ।

मई से मिलेगा नया वेतन

मई के महीने में जो वेतन मिलेगा वह डीए का करीब 34 फीसदी होगा । वित्त विभाग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है । बताया जा रहा है कि कार्मिक विभाग के साथ बैठ कर इस पर काम चल रहा है । सरकार आने वाले कुछ दिनों में इसका आधिकारिक ऐलान भी कर सकती है । केंद्र सरकार ने जनवरी 2022 से अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को 3 फीसदी डीए बढ़ाकर वेतन देने का फैसला किया है । ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार भी जो बढ़ोतरी करेगी वह जनवरी से ही होगी । ऐसे में पिछले तीन महीने यानी जनवरी से मार्च के वेतन का बकाया डीए भी कर्मचारियों को दिया जाएगा । अप्रैल का डीए मई में वेतन के साथ आएगा । राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को अभी 31 प्रतिशत की दर से डीए और डीआर का भुगतान किया जा रहा है । केंद्र सरकार ने बीती पहली जनवरी से अपने कर्मचारियों को 31 की बजाय मूल वेतन का 34 प्रतिशत डीए देने का फैसला किया है । तीन प्रतिशत की वृद्धि होने के बाद डीए 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत हो जाएगा ।

जुलाई वाला डीए नवंबर में लागू हुआ था

कर्मचारियों को साल में दो बार डीए मिलता है । नियम के अनुसार यह डीए जनवरी और जुलाई में लागू होना चाहिए , लेकिन इसमें अक्सर देरी होती है । पिछली बार भी जुलाई में मिलने वाला डीए नवंबर में लागू हुआ था । दिसंबर 2021 के महीने में नए डीए के साथ वेतन मिला था । हालांकि , बकाया पैसा बाद में एरियर के तौर पर कर्मचारियों को मिल जाता है ।


Leave a Reply