यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के तैयारी शुरू

आजमगढ़:- जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म होने के बाद 23 अप्रैल से कॉपियों के मूल्यांकन के लिए चार मूल्यांकन केन्द्र बनाए जाएंगे। इसको लेकर डीआईओएस कार्यालय की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से केन्द्रों की आधिकारिक तौर से सूची जारी नहीं की गई है।माध्यमिक शिक्षा विभाग की द्वारा जिले के डीएवी इंटर कालेज,शिब्ली इंटर कालेज ,इंटरमीडिएट कालेज सठियांव व जीजीआईसी आजमगढ़ को प्रस्तावित किया गया है। जिले से प्रस्ताव के लिए पूर्व में ही बोर्ड को भेजी जा चुकी है। लेकिन अभी तक बोर्ड की तरफ स्वीकृत नहीं मिली है। वहीं जिले के कुल 763 विद्यालयों के प्रधानाचार्यो व प्रबंधकों से कॉपी मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन शिक्षकों की डाटा मांगा गया था। डीआईओएस प्रवीण कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस बार बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शिक्षक ऑनलाइन ड्यूटी लगाई जाएगी। पूरी कॉपियों का मूल्यांकन सीसी टीवी की निगरानी में होगा। मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।


Leave a Reply