यूपी के मदरसों में भी चलेंगी प्री प्राइमरी कक्षाएं, कुछ मदरसों में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई

यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ ही होगी यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं।

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के राज्य के अनुदानित वह मान्यता प्राप्त मदरसों में प्री प्राइमरी कक्षाएं चलेंगी इसके लिए केजी (किंडर गार्डन) की तर्ज पर प्री प्राइमरी कक्षाओं को शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। नवगठित मदरसा बोर्ड की बुधवार को होने वाली बैठक में इस पर निर्णय होगा इसी बैठक में बेसिक शिक्षा की तर्ज पर कुछ पदार्थों की पूरी तरह इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई शुरू करने पर भी फैसला हो सकता है।

बोर्ड के सूत्रों के अनुसार अगले साल यूपी मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद यानी 15 मार्च के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं के साथ ही करवाए जाने पर विचार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए भी है ताकि मदरसा बोर्ड के परीक्षार्थी साथ-साथ हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा ना दे सके। पूर्व में कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें मदरसों के परीक्षार्थी मदरसा बोर्ड की परीक्षा के साथ-साथ बोर्ड की परीक्षा में भी बैठे हैं और दोनों परीक्षाओं के प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं। और प्रमाण पत्रों का बेजा इस्तेमाल किया है बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तेखार जावेद ने बातचीत मैं कहा उनका पूरा प्रयास मदरसों की शिक्षा का आधुनिकीकरण किए जाने पर है। इसलिए मदरसा की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक विषयों के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीक से जोड़ने की कोशिश की जा रही है इसी क्रम में मदरसा शिक्षण को आधुनिक तकनीकी से जोड़ते हुए स्मार्ट क्लास, आधुनिक प्रयोगशाला, ई-बुक, लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं को अपनाया जाने पर भी बोर्ड की बैठक में निर्णय लिए जा सकते हैं।


Leave a Reply