Pre-Ph.D Exam // 20 से 24 दिसंबर के बीच होगी Pre-Ph.D परीक्षा,  विश्वविद्यालय प्रशासन ने मानी छात्रों की मांगे

गोरखपुर:- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2019-20 के प्री पीएचडी के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन बैकफुट पर आ गया। छात्रों के अल्टीमेटम पर अमल करते हुए विश्वविद्यालय ने शनिवार को अपना रुख स्पष्ट कर दिया। प्री पीएचडी परीक्षा अब शोध अध्यादेश 2018 के मुताबिक होगी और परीक्षा 20 से 24 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी।

दरअसल वर्ष 2019-20 में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की प्री पीएचडी परीक्षा नहीं हुई है लगातार छात्र आंदोलनरत हैं। नाराज छात्रों ने 16 नवंबर को विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर देर रात तक धरना दिया था। इसमें बहुत सारी छात्राएं भी अभिभावकों के साथ आई थी। आंदोलनरत छात्रों की मांग थी कि अध्यादेश 2018 के मुताबिक परीक्षा कराई जाए और परीक्षा की तिथि भी घोषित की जाए। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम सिटी ने उनकी मांगों को पूरा कराने के लिए आश्वासन दिया था। हालांकि शुक्रवार तक कोई निर्णय नहीं लिए जाने पर छात्रों ने मुख्यमंत्री से मिलने की रणनीति बनाई थी। माना जा रहा है कि शनिवार को इसी के चलते बीच का रास्ता निकालते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय ले लिया लेटा के मुताबिक छात्र छात्राओं के रिसर्च मेथाडोलॉजी और पब्लिकेशन एथिक्स तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा अध्यादेश 2018 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार 20 से 24 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। हालांकि इस निर्णय को लेकर छात्रों ने अभी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है उनका कहना है कि जब लिखित आदेश देख लेंगे तभी कोई निर्णय लिया जाएगा


Leave a Reply