जिले के समस्त परिषदीय विद्यालयों में “प्रार्थना का पंचांग कार्यक्रम-03” का क्रियान्वयन किये जाने के सम्बंध में


समस्त BEO प्रार्थना का पंचांग कार्यक्रम-03″ का क्रियान्वयन कल से समस्त विद्यालयों में किया जाना है। आज विकास भवन में सीडीओ सर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया जा चुका है। कृपया अपने विकास खण्ड के विद्यालयों में उक्त PDF में वर्णित कार्यक्रम अनुसार कल से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। आज्ञा से बीएसए सर


Exit mobile version