Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को एक और मौका, 12 फरवरी को दे सकते हैं


प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को एक और मौका, 12 फरवरी को दे सकते हैं

अलीगढ़। यूपी बोर्ड के इंटर के उन छात्र-छात्राओं को आखिरी मौका दिया जा रहा है, जो प्रयोगात्मक परीक्षा किसी कारणवश नहीं दे पाए थे। रविवार को परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज अचल रोड अलीगढ़ में भौतिक विज्ञान, कृषि भौतिक एवं जलवायु विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि भाग-1, कृषि शस्य विज्ञान, कृषि अभियंत्रण व कंप्यूटर की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। टीकाराम कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज अलीगढ़ में गृह विज्ञान, भूगोल, संगीत वादन, संगीत गायन की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। डीआईओएस सर्वदा नंद ने बताया कि छात्र-छात्राओं को आखिरी मौका दिया जा रहा है। इसके बाद प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं होगी।

दीक्षा एप से परीक्षा की कर रहे तैयारी

दीक्षा (डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग) एप्लीकेशन के जरिये यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यह एप डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और पीएम ई विद्या प्रोग्राम के तहत भारत सरकार की ओर से तैयार किया गया।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version