संभवतः इसी माह कर्मचारियों का, सरकार बढ़ाएगी एक और भत्ता, जानिए वेतन में होगा कितना इजाफा।

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक 

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न  

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल  

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

नई दिल्ली:- महंगाई से त्रस्त कर्मचारियों को मिल सकता है थोड़ा सुकून। कमरतोड़ महंगाई में कर्मचारी जब किराए का मकान तलाशने निकलते हैं। तो उन को दी जाने वाली धनराशि ऊँट के मुंह में जीरा साबित होती है। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लाइज के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA) में बढ़ोतरी के बाद हाउस रेंट एलाउंस HRA में इजाफा करने का विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कर्मचारियों को बढ़ा हुआ HRA जनवरी में मिल सकता है।

इस हिसाब से मिलता है अलाउंस हाउस रेंट (HRA):-

House Rent Allowance अर्थात HRA की कैटेगरी X, Y और Z श्रेणी के शहरों के मुताबिक है। यानी जो एम्पलाई एक श्रेणी में आएंगे उन्हें अब 5400 रुपए महीने से ज्यादा आवाज किराया भत्ता एचआरए मिलेगा इसके बाद Y श्रेणी शहर में रहने वाले कर्मचारियों को ₹3600 महीना और फिर Z श्रेणी के शहरों में आने वालों कर्मचारियों को 1800 रुपए प्रतिमा आवास किराया भत्ता एचआरए मिलेगा।

ऐसे तो तय होती है शहरों की कैटेगरी:-

X श्रेणी में 50 लाख से अधिक आबादी वाले शहर आते हैं इन शहरों में जो केंद्रीय कर्मचारी हैं उन्हें 27% हाउस रेंट अलाउंस एचआरए मिलेगा। Y श्रेणी के सिटी में 18% होगा और z श्रेणी में हाउस रेंट अलाउंस 9% होगा।


Leave a Reply