1,395 शिक्षकों के पदस्थापन को आज से खुलेगा पोर्टल

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से राजकीय विद्यालयों में चयनित 1,272 प्रवक्ताओं और 123 सहायक अध्यापक ( एलटी ग्रेड ) के ऑनलाइन पदस्थापन के लिए सोमवार से पोर्टल खुलेगा । चयनित शिक्षक सोमवार से 20 अक्तूबर तक एनआईसी की ओर से विकसित पोर्टल https://seceduonlineposting.up.gov.in पर अपनी इच्छानुसार जनपद तथा विद्यालय का विकल्प देंगे ।

23 अक्तूबर तक आवेदन पत्रों का सत्यापन होगा । 24 से 27 अक्तूबर तक अवकाश है । 28 व 29 अक्तूबर को सॉफ्टवेयर की मदद से ऑनलाइन प्रोसेसिंग के बाद 30 अक्तूबर को विद्यालय आवंटन करते हुए नियुक्ति पत्र या पदस्थान आदेश जारी होगा । माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ . सरिता तिवारी के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए ई – मेल [email protected] तथा हेल्पलाइन नंबर 9454452588 की सुविधा दी गई है । समस्या के निराकरण के लिए वे हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके या व्हाट्सएप पर सुबह दस से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply