बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

निर्धन छात्र ‘RTE’ के तहत प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश को आज से करेंगे आवेदन


लखनऊ:- बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया बुधवार से ऑनलाइन शुरू हो रही है आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए 3 चरणों में आवेदन प्रक्रिया होगी

पहले चरण में 2 मार्च से 25 मार्च 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन सत्यापन 26 मार्च से 28 मार्च तक एवं लॉटरी 30 मार्च को निकाली जाएगी।

दूसरे चरण के लिए आवेदन 2 अप्रैल से शुरू होंगे और अंतिम तारीख 23 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे। दूसरे चरण में मिले आवेदनों का सत्यापन कार्य विभाग द्वारा 25 और 26 अप्रैल 2022 को किया जाएगा। सत्यापन में मानक के अनुरूप पाए जाने वाले आवेदनों की लॉटरी 28 अप्रैल 2022 को निकाली जाएगी।

तीसरे चरण की ऑनलाइन आवेदन 2 मई से शुरू होकर 10 जून तक होंगे तीसरे चरण के आवेदनों का सत्यापन 11 से 13 जून 2022 को होगा एवं लॉटरी 15 जून 2022 को निकाली जाएगी।

आवेदन ऑनलाइन www.rte25.upsdc.gov.in पर करना होगा। शहर के सभी निजी स्कूलों की मैपिंग विभागीय पोर्टल पर कराई जा रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button