विधानसभा चुनाव-2022

संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट पहनकर मतदान कराएंगे कर्मचारी


प्रतापगढ़:- जिले में 17 फरवरी 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान के दिन कर्मचारियों को महामारी संक्रमण से बचाने के लिए “पीपीई किट” दी जाएगी। मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के समय स्वास्थ्य विभाग “पीपीई किट” पहनने के साथ ही महामारी संक्रमण से बचाव के टिप्स भी देगा।

मतदान कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए चुनाव आयोग ने यह पहल की है। मतदान कर्मियों को पीपीई किट पहनने को मिलेगी। मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें पीपीई किट पहनने और महामारी संक्रमण से बचाव के टिप्स दिए जाएंगे।

एडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछले वर्ष हुए पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान कर्मचारियों के संक्रमित होने पर उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस चुनाव में भी कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर पीपीई किट सभी कर्मचारियों को मुहैया कराई जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button