उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पोलिंग पार्टियों के किसी भी सदस्य को बुखार एवं अन्य स्वास्थ्य से संबंधित समस्या होने पर मतदान केंद्रों पर इलाज मिलेगा। डॉक्टर से लेकर दवाएं उपलब्ध होंगी सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने राजधानी की सभी 9 विधानसभा में वरिष्ठ डाक्टरों को नोडल अधिकारी नामित किया है। यह अपने-अपने विधानसभा के सभी बूथों पर मतदान कर्मियों की सेहत का ख्याल रखेंगे। महामारी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराएंगे।

डिप्टी सीएमओ डॉ. केडी मिश्रा का कहना है की विधानसभा वार बनाए गए नोडल अफसरों को पत्र भेज दिया गया है। प्रत्येक विधानसभा के बूथ पर महामारी प्रोटोकॉल का पालन स्वास्थ्य कर्मियों के जिम्मे होगा। प्रत्येक इलाके में के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे इसकी जिम्मेदारी नोडल अफसरों को दी गई है।

विधानसभा वार बनाए गए नोडल अफसर

कैंट विधानसभा में डॉ. ए के सिंह, सरोजिनी नगर में डॉ. अंशुमन श्रीवास्तव, पश्चिम में डॉ. प्रियंका यादव, उत्तर में डॉ. अनामिका गुप्ता, मोहनलालगंज में डॉ. ज्योति कांबले, मध्य में डॉ. प्रभात कुमार, पूर्व में डॉ. रश्मि गुप्ता, बीकेटी में डॉ. एसपी सिंह व महिलाबाद विधानसभा में डॉ. अरुण चौधरी को नोडल अफसर नामित किया गया है।


Leave a Reply