अटल आवासीय विद्यालय का प्रधानमंत्री आज करेंगे उद्घाटन

ऑनलाइन उद्घाटन समारोह का विद्यालय में होगा सजीव प्रसारण नक्षत्र वाटिका लगा कार्यक्रम को यादगार बनाएंगे

प्रयागराज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरांव के बेलहट स्थित अटल आवासीय विद्यालय का शनिवार को उद्घाटन करेंगे। विद्यालय में समारोह का सजीव प्रसारण किया जाएगा। हालांकि, विद्यालय में 11 सितंबर को ही कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।

प्रधानमंत्री शनिवार को वाराणसी में होंगे। वहीं पर आयोजित एक समारोह में वह प्रदेश के सभी अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ समेत अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे। आयोजन दिन में दो बजे से होगा, जिसका विद्यालय में सजीव प्रसारण किया जाएगा।

इस दौरान प्रधानमंत्री बच्चों से संवाद भी कर सकते हैं। आयोजन के दौरान बच्चों के माता-पिता भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा विद्यालय में सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी अतिथि एवं छात्र समेत अन्य जनप्रतिनिधि मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ गौरव कुमार, उप श्रमायुक्त राजेश मिश्रा समेत अन्य अफसर भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद विद्यालय परिसर में नक्षत्र वाटिका बनाई जाएगी। कार्यक्रम में आए अतिथि 27 नक्षत्रों से जुड़े पौधे रोपेंगे। देखभाल के लिए विद्यार्थी इन्हें गोद लेंगे। विद्यार्थियों को इसके लिए प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। उप श्रमायुक्त राजेश मिश्रा ने बताया कि समारोह के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अलावा छात्र-छात्राएं एक-एक गुब्बारा उड़ाकर अपने सपनों को भी उड़ान देंगे।


Leave a Reply