बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभागस्थानान्तरण (Transfer)

लंबे समय बाद ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में होंगे शिक्षकों के तबादले, महानिदेशक ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा


लंबे समय बाद ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में होंगे शिक्षकों के तबादले,

नगर क्षेत्र में शिक्षकों के 77 फीसदी पद खाली, महानिदेशक ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के ग्रामीण से नगर क्षेत्र में तबादले हो सकेंगे। नगर क्षेत्र में प्राथमिक के 77 फीसदी और जूनियर स्कूल में 40 फीसदी पद खाली हैं। नवंबर में इसके लिए वेबसाइट खोली जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा है। इससे पहले 2010 में ग्रामीण से नगर क्षेत्र में तबादले किए गए थे। प्राइमरी स्कूलों में 11549, जूनियर स्कूलों में 1800 शिक्षकों के पद खाली है। छात्र शिक्षक अनुपात ठीक रखने के लिए सरकार इस संबंध में निर्णय लेगी।

शिक्षकों की वरिष्ठता निर्धारित करने के लिए मानक तय किए जाएंगे। इसमें प्रत्येक सेवा वर्ष के लिए एक अंक और अधिकतम 15 अंक दिए जायेंगे इसके अलावा राज्य अध्यापक पुरस्कार, एकल अभिभावक, सैन्य अधिकारी की पति पत्नी समेत दिव्यांग शिक्षक, असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के नंबर तय किए जाएंगे। इसके आधार पर बनाई जाएगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे स्कूल जहां दो या इससे कम अध्यापक कार्यरत हैं वहां से तबादले नहीं होंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button