पीएम श्री स्कूल के मानक पर खरे नहीं उतर पा रहे परिषदीय स्कूल
प्रत्येक ब्लॉक के एक-एक प्राइमरी व मिडिल स्कूलों को को बनाया जाना है मॉडल स्कूल
दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!
प्रतापगढ़। पीएम श्री योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक के एक प्राइमरी व एक मिडिल स्कूलों को मॉडल विद्यालय बनाया जाना है। मगर, सर्वे में पीएम श्री योजना के मानकों पर प्राइमरी स्कूल फिट नहीं बैठ पा रहे हैं।
जिले में 2023 प्राइमरी व 722 मिडिल स्कूल हैं। जिले के 17 ब्लॉकों में एक प्राइमरी व एक मिडिल स्कूलों को पीएम श्री योजना के लिए चुना जाना है। प्रत्येक स्कूल में दो- दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विद्यालय को गुणवत्ता और मूल्यांकन फ्रेमवर्क पर विकसित किया जाएगा।
पीएमश्री स्कूल अपने-अपने क्षेत्रों के अन्य स्कूलों के लिए मॉडल होंगे। ये स्कूल सोलर पैनल और एलईडी लाइट, पोषण उद्यान, अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक मुक्त जैसे सुविधाएं युक्त होंगी। स्कूल में नियुक्त शिक्षकों को अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। मगर, विद्यालय पीएम श्री योजना के मानक पर फिट नहीं बैठ पा रहे है। कहीं स्कूलों के पास पर्याप्त जमीन नहीं है तो कहीं खेल का मैदान नहीं। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक से दो विद्यालयों का चयन होना है। पीएमश्री स्कूल में चयन करने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat