Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

प्राथमिक विद्यालय में घुसा पिटबुल पांच घंटे अटकी रहीं सांसें, छात्र विद्यालय के बाहर स्थित मकान में बैठाए, प्रधानाध्यापक ने कमरे में घुसकर बचाई जान


प्राथमिक विद्यालय में घुसा पिटबुल पांच घंटे अटकी रहीं सांसें छात्र विद्यालय के बाहर स्थित मकान में बैठाए, प्रधानाध्यापक ने कमरे में घुसकर बचाई जान

शामली:- गांव कांजरहेड़ी के प्राथमिक विद्यालय शनिवार सुबह पिटबुल नस्ल कुत्ता घुस गया । इसे देख शिक्षकों की सांसें अटकी गईं छात्रों को शिक्षकों ने विद्यालय के निकट स्थित एक मकान में बैठाया तथा बाद में छुट्टी करघर भिजवा दिया । करीब पांच घंटे बाद पशुपालन विभाग की टीम ने कुत्ते को पकड़ा । इसके बाद ग्रामीणों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली ।

प्राथमिक विद्यालय का मुख्य दरवाजा सुबह सात बजे खोला गया । इसी दौरान पिटबुल नस्ल का एक कुत्ता अंदर घुस गया । वह प्रधानाध्यापक चांदवीर सिंह की तरफ दौड़ा तो वे स्वयं को बचाते हुए कमरे में घुस गए और दरवाजा बंद कर लिया । प्रधानाध्यापक ने सहायक शिक्षकों को फोन करके कुत्ते के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि बच्चों को विद्यालय में न आने दें । इस पर करीब साढ़े सात बजे छात्र स्कूल पहुंचे तो शिक्षकों ने उन्हें एक मकान में सुरक्षित बैठाया । इसके बाद प्रधानाध्यापक चांदवीर सिंह विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर छात्रों की छुट्टी कर दी ।

वहीं , ग्रामीणों ने ट्रैक्टर विद्यालय परिसर में घुसाकर कुत्ते को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे । इसकी जानकारी पाकर ग्रामीण व अभिभावक भी विद्यालय के बाहर इकट्ठे हो गए । ग्रामीणों ने स्कूल कुत्ता घुस जाने की जानकारी डायल 112 , व बाबरी पुलिस को दी । इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा वन विभाग को सूचना दी वन विभाग के कर्मचारियों ने कुत्ते को पशुपालन विभाग के अंतर्गत बताते हुए पशुपालन विभाग से संपर्क करने के लिए कहा ।

इसके बाद जानकारी पाकर पशुपालन विभाग की टीम विद्यालय पहुंची व कुत्ते को पिंजरे में बंदकर अपने साथ ले गई । करीब पांच घंटे बाद दोपहर 12 बजे कुत्ता पकड़े जाने पर शिक्षकों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । वहीं , ग्राम प्रधान रामकुमार ने बताया कि खतरनाक कुत्ते को कोई कार सवार व्यक्ति सुबह स्कूल के निकट लोई नहर पर छोड़कर चला गया । ग्रामीणों में कुत्ते को लेकर खौफ रहा ।


Exit mobile version