UPTET Paper Leak //  अभ्यर्थियों को बीच परीक्षा में उठाया, कापियां छीनी, हंगामा

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी का पेपर लीक होने की सूचना के बाद परीक्षा निरस्त होने पर कई जगह अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। पेपर पहली पाली शुरू होने से कुछ देर बाद स्थगित कर दिया गया। इसकी सूचना जैसे-जैसे परीक्षा केंद्रों को मिली कहीं पर आधा घंटे बाद कहीं पर 45 मिनट बाद तो कहीं 1 घंटे बाद परीक्षार्थियों को बीच परीक्षा से उठाया गया और OMR SHEET, पेपर आदि ले ली गई। इससे नाराज परीक्षार्थियों ने कई केंद्रों पर हंगामा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लौटे।

राजधानी के 99 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही थी पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से थोड़ी देर बाद ही पेपर लीक होने की जानकारी मिली है जैसे ही केंद्र व्यवस्थापक ओं को परीक्षा निरस्त करने के निर्देश मिले उन्होंने दरवाजा बंद कराकर पेपर और ओएमआर शीट आज जमा करवा दी। ताकि इसे लेकर कोई जा ना सके कुछ केंद्र के परीक्षार्थियों का आरोप है कि उनसे काफी अच्छी निकली गई पेपर लीक होने से परीक्षार्थियों में काफी नाराजगी व गुस्सा है। नाराज परीक्षार्थियों ने राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद अग्रसेन इंटर कॉलेज चौक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आज केंद्रों के बाहर हंगामा व नाराजगी व्यक्त की।

फूट फूट कर रहे परीक्षार्थी मेहनत-पैसा दोनों हो गया बर्बाद

परीक्षा निरस्त होने पर कई केंद्रों के परीक्षार्थी फूट-फूट कर रोने लगे। परीक्षार्थियों ने कहा कि 2019 से टीईटी परीक्षा अब हुई है। लगभग 2 साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। दिलरात परीक्षा की तैयारी में मेहनत कर रहे थे। कईयों ने तो हजारों रुपए कोचिंग की फीस दे दी पेपर लीक होने से मेहनत पैसा दोनों बर्बाद हो गया।


Leave a Reply