Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

PGT-2021 Revised Result Released || प्रवक्ता हिंदी के 410 पदों पर संशोधित परिणाम जारी


PGT-2021 Revised Result Released || प्रवक्ता हिंदी के 410 पदों पर संशोधित परिणाम जारी

प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता हिंदी 2021 के 410 पदों का संशोधित परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया है। संशोधित परिणाम में सफल 15 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 8 जनवरी को हुआ था। जिसके 13 में दिन अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया संशोधित परिणाम में कई अभ्यर्थियों की मेरिट में बदलाव हुआ है।

सचिव नवल किशोर के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों का संस्था आवंटन रिक्तियों की संख्या के अनुरूप 1998 नियमावली के अनुसार किया जाएगा। संशोधित पैनल जारी होने से उन अभ्यर्थियों को परेशानी हो सकती है जो पहले कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। गौरतलब है कि प्रवक्ता हिंदी की लिखित परीक्षा का परिणाम में एक गलत प्रश्न पूछे जाने का विवाद हाईकोर्ट पहुंचा था। चयन बोर्ड ने हाईकोर्ट के समक्ष अपनी गलती मानते हुए 29 दिसंबर को संशोधित परिणाम जारी किया था। परिणाम ना आने के कारण टीजीटी हिंदी में चयनित कई अभ्यर्थी अपने कॉलेज में कार्यभार ग्रहण नहीं कर रहे थे क्योंकि उनको उम्मीद थी कि अधिक वेतनमान पर प्रवक्ता में चयन होता है तो उसमें ज्वाइन करेंगे।


Exit mobile version