बीएसए को देना होगा डीबीटी के सदुपयोग का यूसी
बीएसए को देना होगा डीबीटी के सदुपयोग का यूसी
बेसिक शिक्षा विभाग ने यूनिफार्म के साथ छात्रों की फोटो अपलोड करने के दिए निर्देश
लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ड्रेस, कॉपी-स्टेशनरी, जूता-मोजा के लिए 1200 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं। अभिभावक इसका सही प्रयोग कर रहे या नहीं। विभाग की ओर से इसका उपभोग प्रमाण पत्र (यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट) सभी बीएसए से मांगा है।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी डेढ़ करोड़ से अधिक बच्चों को यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग आदि के लिए सीधे उनके अभिभावकों के खाते में पैसा भेजा जाता है।
अब जब नए सत्र 2025-26 की शुरुआत होनी है, उससे पहले विभाग ने सभी बीएसए से वर्तमान सत्र 2024-25 में दी गई धनराशि के सदुपयोग की जानकारी मांगी है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए से कहा है कि कक्षा एक से आठ तक के लिए छात्रों के अभिभावकों के खाते में पैसा भेजा गया है।
इसका शत-प्रतिशत प्रयोग निर्धारित सामग्री खरीदने में ही किया जाना है। उन्होंने सभी बीएसए से पूरी ड्रेस, जूता-मोजा, स्कूल बैग के साथ छात्रों की फोटो प्रेरणा डीबीटी मोबाइल एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि लगभग 1.46 करोड़ छात्रों के डीबीटी के प्रयोग की सूचना मिली है। अन्य छात्रों के बारे में बीएसए से जानकारी मांगी गई है। यूसी मिलने के बाद इससे जुड़ी आगे की कार्यवाही की जाएगी।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat Whatsapp Channel Linkhttps://whatsapp.com/channel/0029Vag42TF3rZZgqVMYl12A