Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पीईटी के लिए 28-29 को नहीं होंगी दूसरी परीक्षाएं


पीईटी के लिए 28-29 को नहीं होंगी दूसरी परीक्षाएं

पीईटी- 2023 में शामिल होंगे 20.07 लाख युवा

आयोगों, बोर्डों और विवि को भेजे गए निर्देश

लखनऊ, राज्य सरकार ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा- 2023 (पीईटी) के लिए 28 और 29 अक्तूबर को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के दिन अन्य भर्ती, स्कूल व कॉलेज की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। अपर मुख्य सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में आयोगों, बोर्डों और विश्वविद्यालयों को निर्देश भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पीईटी- 2023 के लिए प्रदेश के 35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन दो दिनों में चार पालियों में परीक्षा होंगी। पीईटी के लिए 2007340 ने आवेदन किए हैं।

आयोग ने इसके आधार पर परीक्षा की तैयारी की है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक पीईटी साल में एक बार आयोजित की जाती है।

इसमें शामिल होने वाला ही समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए पात्र माना गया है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने निर्देश दिया है कि इन दोनों दिनों में कोई प्रतियोगितात्मक और लिखित परीक्षाएं आयोजित न की जाए।


Exit mobile version