Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पीईटी में डमी अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर: मुख्य सचिव


पीईटी में डमी अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर: मुख्य सचिव

पीईटी 28 व 29 को 35 जिलों में 1058 केंद्रों पर, परीक्षा में शामिल होंगे 20 लाख 7 हजार अभ्यर्थी

लखनऊ- विशेष संवाददाता | मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में डमी अभ्यर्थियों के पकड़े जाने पर एफआईआर तुरंत कराने की व्यवस्था की जाए। परीक्षा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए।

परीक्षा 28 व 29 अक्तूबर को 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर होगी। इसमें लगभग 20 लाख 7 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। मुख्य सचिव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के साथ संबंधित जिलों के डीएम और मंडलायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीईटी को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न कराया जाए। नकल माफिया को उनके मंसूबे में कामयाब न होने दिया जाए। परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से फेस रिकॉग्निजिशन की व्यवस्था की जाए। इसके माध्यम से पकड़ में आने वाले डमी अभ्यर्थियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र समय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने, प्रश्न पत्रों और ओएमआर शीट्स के सुरक्षित रखरखाव, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था आदि व्यवस्था पहले से की जाए। परीक्षा में देशभर से परीक्षार्थी आते हैं। अभ्यर्थियों समय से परीक्षा केंद्र पहुंच सकें और उन्हें आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए रेलवे व ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक कर समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। परीक्षा में महिला अभ्यर्थी भी शामिल होंगी, उनकी सुरक्षा के लिये विशेष प्रबंध किये जाए।


Exit mobile version