UPSC/UPPSC/UPSSSC

पीईटी 2023 परीक्षा आज से, पहली बार फेस रिकग्निशन अटेंडेंस, 20.07 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल


पीईटी 2023 परीक्षा आज से, पहली बार फेस रिकग्निशन अटेंडेंस

35 जिलों के 1058 केंद्रों पर दो दिनों में दो पालियों में परीक्षा

20.07 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। रेलवे से भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के लिए पत्र लिखा गया है।

लखनऊ में रविवार को भारत- इंग्लैंड के मैच को देखते हुए अभ्यर्थियों को थोड़ा पहले निकलने की सलाह दी गई है।

लखनऊ। समूह ग की भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन शनिवार व रविवार को किया जाएगा। इस परीक्षा में पहली बार अभ्यर्थियों की फेस रिकग्निशन अटेंडेंस (बायोमीट्रिक हाजिरी ) होगी। इससे फर्जी अभ्यर्थी पकड़े जाएंगे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी तीन से पांच बजे तक होगी परीक्षा के सकुशल आयोजन के लिए 35 अपर जिलाधिकारी, 364 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 1249 स्टेटिक मजिस्ट्रेट समेत कुल 80,274 कर्मियों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन भी निगरानी करेगा। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों की 24 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button