प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2021) की वैधता अवधि को 8 जनवरी तक बढ़ाया
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 की वैधता अवधि को 8 जनवरी तक बढ़ाया
27 अक्तूबर को समाप्त हो गई थी पीईटी 2021 की वैधता अवधि
लखनऊ। शासन ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा- 2021 के स्कोर कार्ड की वैधता अवधि को 8 जनवरी तक या पीईटी- 2022 का परिणाम आने तक बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 15-16 अक्तूबर को पीईटी-2022 आयोजित की गई थी। लेकिन उसका परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है। पीईटी-2021 के स्कोर कार्ड की वैधता अवधि 27 अक्तूबर को समाप्त हो गई थी। आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं।

अभ्यर्थियों के पास वैध स्कोर कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें आवेदन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आयोग की ओर से शासन को पीईटी-2021 की वैधता अवधि को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने प्रस्ताव को मंजूर करते हुए पीईटी- 2021 के स्कोर कार्ड की वैधता अवधि को बढ़ाकर पीईटी- 2022 का परिणाम आने तक बढ़ा दिया है। आयोग सूत्रों के मुताबिक आयोग की ओर से कनिष्ठ सहायक के 1416 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए भी पीईटी-2021 का स्कोर कार्ड मान्य होगा।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat