Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी की आरटीई-2011 की नियमावली में शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लगाने की अनुमति, जानिए कौन सी है वह RTE की धारा


यूपी की आरटीई-2011 की नियमावली में शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लगाने की अनुमति, जानिए कौन सी है वह RTE की धारा

प्रयागराज:- हाई कोर्ट के एक जज ने अपने पारित विस्तृत आदेश में कहा था कि शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जा सकता है। कोर्ट ने कहा है कि “उत्तर प्रदेश निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली-2011” की “धारा-27” में शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लगाने की अनुमति प्रदान करती है।

कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया बनाम सेंट मैरी स्कूल केस में यह फैसला दे रखा है कि शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जा सकता है। एकल जज ने याची की याचिका खारिज कर दी थी विशेष अपील बेंच ने भी एकल जज के आदेश में किसी भी प्रकार हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया और अपील निस्तारित कर दी।


Exit mobile version