Pensioners’ problems will be resolved in the stipulated time

अपर मुख्य सचिव वित्त के साथ हुई विभिन्न संगठनों की बैठक में मिला आश्वासन

लखनऊ । शासन ने पेंशनरों की के समाधान के लिए शासन समस्याओं स्तर से प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है । कहा गया है कि अगले महीने तक विभिन्न लाभ देने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी । इससे पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण जल्द व निश्चित समय में हो जाएगा । पेंशनरों को यह आश्वासन सोमवार को अपर मुख्य वित्त सचिव एस . राधा चौहान के साथ सचिवालय में हुई पेंशनर सलाहकार समिति की बैठक में दिए गए ।

बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरनाथ यादव व महामंत्री ओपी त्रिपाठी ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 2015 के पूर्व की व्यवस्था लागू करने , पेंशनर्स को चिकित्सा प्रतिपूर्ति में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने की मांग उठाई । पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल में निजी अस्पतालों में इलाज कराने की दशा में छोटी – छोटी कमियों को दर्शाकर चिकित्सा बिलों को रोका गया है । बैठक में निदेशक कोषागार आलोक अग्रवाल , विशेष सचिव वित्त नील रतन कुमार , अखिल भारतीय पेंशनर्स महासंघ के चेररमैन एसएस दुबे , पेंशनर्स फेडरेशन के महासचिव महेंद्र त्रिपाठी , पेंशनर्स कल्याण संस्था के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्निहोत्री सेनि . डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ के अध्यक्ष आरके भाटिया शामिल हुए ।


Leave a Reply