Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पीसीएस प्री 2022: करेंट अफेयर्स के सरल सवालों ने अभ्यर्थियों को दी राहत


प्रश्न पत्र से ज्यादा भीषण गर्मी ने लिया अभ्यर्थियों का इम्तेहान

56013 अभ्यर्थियों में 23616 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी प्रारंभिक परीक्षा

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 रविवार को 118 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। दो पालियों में हुई प्रारंभिक परीक्षा में जहां प्रश्न पत्र में आए सवालों ने राहत दी तो वहीं भीषण गर्मी में परीक्षार्थियों का जमकर इम्तेहान लिया। खासकर घर से दूर परीक्षा केन्द्र आए अभ्यर्थियों को पहली पाली के बाद दूसरी पाली की परीक्षा के लिए दो घंटे का इंतजार तेज धूप में करना पड़ा। परीक्षा कक्ष से बाहर निकलने के बाद से ही अभ्यर्थी पेड़ की छांव ढूंढते नजर आए। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 56. 97 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए और 43 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 56013 थी। पहली पाली में 32644 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 23369 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं दूसरी पाली में 23616 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।पहली पाली में हुई सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र ने अभ्यर्थियों को राहत दी। करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवाल अभ्यर्थियों को अंक जुटाने में मदद करेंगे। इसके साथ ही विज्ञान से जुड़े सवाल घुमावदार थे। पर्यावरण, इतिहास, राजनीति से जुड़े स्तरीय सवाल थे। मध्य कालीन इतिहास से ज्यादा प्रश्न पूछे गए। कोरोना वैक्सीन से सम्बंधित एक सवाल और उत्तर प्रदेश पर आधारित नौ सवाल सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र में पूछे गए। सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न आए थे। जिसके लिए 200 अंक निर्धारित थे। वहीं दूसरी पाली में सीसैट की परीक्षा में गणित और रीजनिंग के प्रश्नों में अभ्यर्थियों को काफी दिमाग लगाना पड़ा। सीसैट में 100 सवाल पूछे गए। जिसके लिए 200 अंक निर्धारित थे।

प्रश्न पत्र में अपने प्रदेश से जुड़े सवाल

-उत्तर प्रदेश मे कौन सा वन्यजीव अभ्यारण्य 1975 में स्थापित हुआ

-उत्तर प्रदेश वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट

-एक जिला एक उत्पाद से जुड़ा प्रश्न

-गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ आगरा की जनसंख्या अवरोही क्रम में लिखना था

-उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया जाता है

-दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है

-पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विशेषता

-अडवा, अहरौरा, बदुआ, बघेलखण्ड में कौन से बांध उत्तर में नहीं है

अभ्यर्थियों की बात

मध्यकालीन इतिहास से जुड़े सवालों की संध्या मॉर्डन हिस्ट्री से ज्यादा थी। पेपर आसान था, हालांकि प्रश्नों को घुमाकर पूछने की वजह से सवालों को समझने में ज्यादा समय लगा।

आदर्श श्रीवास्तव, अभ्यर्थी

करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल ज्यादा पुराने नहीं थे। इसलिए हल करने में ज्यादा समस्या नहीं हुई। ओवर ऑल पेपर सरल था। सीसैट में गणित और रीजनिंग ने जरूर परेशान किया।
श्रद्धा, अभ्यर्थी


Exit mobile version