यूपीपीएससी: पीसीएस- 2021 का पद एवं श्रेणी वार कटऑफ अंक जारी, आयोग की वेबसाइट पर 22 नवंबर तक रहेगा उपलब्ध
21 जुलाई से पांच अगस्त तक हुए इंटरव्यू में 25 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
मुख्य परीक्षा में 1285 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) 19 अक्तूबर को अंतिम चयन परिणाम किया था जारी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने बृहस्पतिवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 (पीसीएस2021) का कटऑफ जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों के सभी अनिवार्य एवं वैकल्पिक विषयों/ प्रश्नपत्रों के प्राप्तांक और साक्षात्कार के प्राप्तांक तथा उनका कुल योग एवं सभी पदों पर चयन के पश्चात अंतिम चयनित अभ्यर्थियों के पदवार एवं श्रेणीवार कट ऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है।
आयोग ने अंतिम परिणाम जारी करने के एक माह के भीतर कटऑफ अंक जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 22 नवंबर तक इसे वेबसाइट- www.uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट को क्लिक करने पर वांछित सूचनाओं की प्रविष्टि करने के उपरांत मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी की प्रविष्टि कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित निर्धारित कोष्ठक में करके अपने प्राप्तांक देख सकते हैं। आयोग के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों को ओटीपी नहीं प्राप्त हो रहा है तथा ओटीपी के लिए अपना मोबाइल नंबर परिवर्तित कराना चाहते हैं, ऐसे अभ्यर्थी प्रार्थनापत्र जिसमें अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, परिवर्तित मोबाइल नंबर एवं हस्ताक्षर के साथ स्वप्रमाणित आईडी की छायाप्रति सलंग्न कर अनुभाग अधिकारी परीक्षा 3 अनुभाग यूपी लोकसेवा आयोग प्रयागराज को डाक से प्रेषित करें। इसके बाद अभ्यर्थी के नए मोबाइल नंबर एसएमएस प्राप्त होगा।
इसके बाद उपर्युक्त प्रक्रिया के अनुसार अपने प्राप्तांक देख सकते हैं। आयोग के अनुसार चूंकि प्रश्नगत परीक्षा से संबंधित समस्त अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं पदवार / श्रेणीवार कट ऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अतः प्राप्तांकों एवं पदवार/श्रेणीववार कटऑफ अंक की सूचना प्राप्त करने के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रार्थना पत्र न भेजे जाएं गौरतलब है कि पूर्व सैनिकों को पांच फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलते ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार शाम 19 अक्तूबर को अंतिम चयन परिणाम जारी किया था। 29 अलग-अलग प्रकार की 678 रिक्तयों के मुकाबले 627 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने के कारण 51 पद (श्रम प्रवर्तन अधिकारी के दो एवं प्रधानाचार्य के 49 पद) खाली रह गए। बता दें कि आयोग ने पीसीएस- 2021 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 12 जुलाई 2022 को घोषित किया था। मुख्य परीक्षा में 1285 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था। 21 जुलाई से पांच अगस्त तक हुए इंटरव्यू में 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
प्रमुख पदों के श्रेणीवार कटऑफ अंक
उपजिलाधिकारी के पद 52 – अनारक्षित 967/898, ओबीसी 896/879, अनुसूचित जाति 905/8511
पुलिस उपाधीक्षक के पद 25- अनारक्षित 894 / 888, ओबीसी 873/862, अनुसूचित जाति 843/836, अनुसूचित जनजाति 793/7931
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के पद 03— अनारक्षित 897 / 897, अनुसूचित जाति 834/834, ईडब्ल्यूएस 872/8721
खंड विकास अधिकारी के पद 39– अनारक्षित 888/872, अनुसूचित जाति 831/824, ईडब्ल्यूएस 868 / 862, ओबीसी 861/8501
प्रधानाचार्य के पद 243- अनारक्षित 852/731, अनुसूचित जाति 741/583, ओबीसी 719/645, ईडब्ल्यूएस 719/6541
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat