Salary/DA/Bonus

एरियर बिल के भुगतान में गंभीर नहीं शिक्षा अधिकारी


एरियर बिल के भुगतान में गंभीर नहीं शिक्षा अधिकारी

उन्नाव। बेसिक शिक्षा विभाग के अवशेष देयकों को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण | ने नाराजगी जाहिर की है। पत्र जारी | कर उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त लेखाधिकारी को एक सप्ताह में सभी पेंडिंग मामलों के निस्तारण करके जवाब संग रिपोर्ट तलब की है।

जिले में 88 एरियर बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षक व कर्मचारियों के ऑनलाइन अवशेष देयकों के भुगतान के लिए प्राप्त आवेदन पत्र एवं भुगतान पर की गई कार्रवाई की समीक्षा में उनके सामने यह कामियां सामने आई है। सूत्रों की मानें तो अवशेष देयकों के निस्तारण में काफी समय बीतने के बाद भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

जो भी अवशेष देयक हैं, उनके निस्तारण में कोई पेंडेंसी नहीं रखी जा रही है। बजट न होने से भुगतान में समस्या आ रही है। जैसे ही बजट प्राप्त हो जाएगा, ज्यादा से ज्यादा का भुगतान कर दिया जाएगा। -अनिल द्विवेदी, एकाउंट अफसर


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button