बेसिक शिक्षा निदेशालय में अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
चयन के बाद भी प्रवेश नहीं मिलने से अभिभावकों ने गुस्सा दिखाया
लखनऊ:- शिक्षा अधिकार नियम के तहत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में 25 फ़ीसदी सीटों पर प्रवेश नहीं मिलने से के विरोध में अभिभावक मंच के साथ सैकड़ों अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया। बेसिक शिक्षा निदेशालय पर हुए प्रदर्शन में शुक्रवार को लखनऊ के साथ ही कानपुर के अभिभावक भी शामिल हुए तकरीबन 700 अभिभावकों ने निदेशालय पर हल्ला बोला। अभिभावक मंच अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि गरीब बच्चों की शिक्षा दिलाने के लिए सिर्फ बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है।
शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 की धारा-12(1)-ग के तहत यदि स्कूलों की 25 फ़ीसदी सीटों पर बच्चों के दाखिले में और पढ़ाई में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है आरटीई में चयनित होने के बाद भी बच्चों को निजी स्कूल प्रवेश नहीं दे रहे हैं। प्रवेश के लिए चयनित बच्चों के अभिभावक प्रतिदिन विभाग के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अधिकारी उदासीन रवैया दिखाते हैं। अभिभावक मंच की ओर से शिक्षा निदेशक (बेसिक) सर्वेंद्र विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन में मैग्सेसे अवार्ड विजेता डॉ संदीप पांडेय, वशु बहादुर, मोनू सर, आदित्य सिंह, शिव कुमार यादव, अमृता सिंह,सुरेंद्र मौर्य, मनोज मौर्य व सायरा बानो आदि शामिल रहे।