एनटीए के पास अभी 9 लाख 13 हजार 540 छात्रों ने फीस जमा करवाई

नई दिल्ली:- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक प्रोग्राम में दाखिला कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( सीयूईटी ) से होना है । इसके लिए अभी तक 11 लाख 51 हजार , 319 रजिस्ट्रेशन मिले हैं , जबकि 9 लाख , 13 हजार , 540 छात्रों ने ऑनलाइन फीस जमा करवा दी है । खास बात यह है कि सीबीएसई बोर्ड के अलावा विभिन्न प्रदेश शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी भी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में सबसे अधिक हैं । यूजीसी अध्यक्ष प्रो . एम जगदीश कुमार ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा , स्टेट , डीम्ड समेत कई अन्य विश्वविद्यालय भी सीयूईटी की मेरिट स्कोर से आगामी शैक्षणिक सत्र में स्नातक प्रोग्राम में दाखिला देना चाहते हैं ।

विश्वविद्यालयों के अलावा छात्रों का भी बेहद अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है । अब सीयूईटी यूजी के चलते छात्रों को स्नातक प्रोग्राम में दाखिले के लिए 99 से 100 फीसदी अंक लेने का तनाव नहीं रहेगा । इससे छात्रों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा कम होगी ।

एकेटीयू: परीक्षा कार्यक्रम के बाद केंद्रों में भी बदलाव

लखनऊ:- एकेटीयू के सत्र 2021-22 की सम सेमेस्टर स्नातक व परास्नातक के रेगुलर व कैरीओवर के परीक्षा कार्यक्रम के बाद परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव किया गया है । सोमवार को फाइनल परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई । विवि प्रशासन ने पूर्व में 25 मई से फाइनल व थर्ड ईयर की में परीक्षा का कार्यक्रम प्रस्तावित किया था । बाद में अपरिहार्य कारणों से इसे 4 से 27 जून के बीच प्रस्तावित किया गया । अब कुछ परीक्षा केंद्रों में भी संशोधन किया गया है । परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 117 केंद्र बनाए गए हैं । परीक्षा में करीब सवा लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे । परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी।


Leave a Reply