Important G.O (महत्वपूर्ण शासनादेश)

उ.प्र सरकार का अहम फैसला || खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर “आउट ऑफ टर्न प्रमोशन” व “अतिरिक्त वेतन वृद्धि”, समूह ग के आरक्षित पदों पर आवेदन के लिए 5 साल से अधिक पुरानी न हो खेल उपलब्धि, सरकार ने जारी की नियमावली देखें


यूपी सरकार का अहम फैसला खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन व अतिरिक्त वेतन वृद्धि, खिलाड़ियों को समूह-ग की भर्ती में 2 फ़ीसदी आरक्षण

लखनऊ:- अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने या पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हर विभाग में समूह की सीधी भर्ती के रिक्त 2% पदों पर क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान किया है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार ने 37 प्रकार के खेल तय किए हैं। जिनमें पदक जीतने वाला या शामिल होने वाला कोई खिलाड़ी आवेदन कर सकता है। शर्त यह होगी कि जिन वित्तीय वर्ष में रिक्तियां विज्ञापित की जाएंगी। खिलाड़ी की उपलब्धि उस वित्तीय वर्ष से 5 वित्तीय वर्ष से अधिक पुराने न हो।

यूपी सरकार का अहम फैसला खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर “आउट ऑफ टर्न प्रमोशन” व “अतिरिक्त वेतन वृद्धि”, खिलाड़ियों को समूह-ग की भर्ती में 2 फ़ीसदी आरक्षण

खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए योगी सरकार ने किए कई अहम फैसले ।

समूह-‘ख’ के 24 पदों पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की हो सकेगी सीधी भर्ती ।

समूह-‘ग’ के 2 फ़ीसदी रिक्त पदों पर खिलाड़ियों के लिए।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button