परिषदीय विद्यालयों में लगेगा हमारे शिक्षक का बोर्ड, प्राक्सी और स्कूल न जाने वाले शिक्षकों की होगी पहचान

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-16, 17, & 18 की Links, Join करे!

मीरजापुर: विंध्याचल मंडल के अब हर स्कूल में “हमारे शिक्षक” से आकर्षक बोर्ड लगेगा। इसमें शिक्षक की फोटो, योग्यता, तैनाती तिथि, मानव सम्पदा आइडी आदि विवरण दर्ज किया जाएगा। इससे प्राक्सी शिक्षक या तैनाती के बावजूद स्कूल न जाने वाले शिक्षकों की पहचान आसानी से हो सकेगी। वहीं अधिकारी निरीक्षण के समय एक ही नजर में शिक्षकों का ब्यौरा देख सकेंगे।प्रदेशभर के सभी प्राइमरी, उच्च प्राथमिक स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में हमारे शिक्षक का बोर्ड लगाया जाएगा। स्पष्ट निर्देश है कि हमारे शिक्षक बोर्ड स्कूल में ऐसी जगह लगाया जाए, जिससे स्कूल में प्रवेश करते ही सभी देख सके।

इस बाबत महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने संबंधित को दिशा निर्देश जारी किया है।विंध्याचल मंडल के जनपद मीरजापुर के 1806 स्कूलों में 8952 शिक्षक कार्य कर रहे हैं। वहीं सोनभद्र के 2061 स्कूलों में 8076 और भदोही के 892 स्कूलों में 5591 सहित कुल 4759 स्कूलों में कुल 22619 शिक्षक तैनात हैं। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि इस बाबत सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया है।

विंध्याचल मंडल

जनपद : विद्यालय : शिक्षक
मीरजापुर : 1806 : 8952
सोनभद्र : 2061 : 8076
भदोही : 892 : 5591
कुल : 4759 : 22619

आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं। https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply