शिक्षक की सेवानिवृत्ति के बाद सेवा समाप्ति का आदेश हाईकोर्ट से रद्द
एकल जज के आदेश को विशेष अपील बेंच के समक्ष दी गई थी चुनौती
दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-19, 20 & 21 की Links जारी, Join करे।
प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट की दो जजों की विशेष अपील बेंच ने एकल जज की ओर से पारित उस आदेश को रद्द कर दिया जिसके द्वारा शिक्षक की सेवा समाप्ति के आदेश पर , उसकी सेवानिवृत के बाद एकल जज ने रोक लगा दी थी । उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एकल जज के आदेश को विशेष अपील दाखिल कर दो जजों के समक्ष चुनौती दी थी । विशेष अपील बेंच ने सरकार की अपील को स्वीकार कर एकल जज को याचिका के गुण दोष पर विचार कर निर्णय के लिए वापस भेज दिया है ।
यह आदेश जस्टिस मनोज मिश्रा एवं जस्टिस विकास बुधवार की खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दाखिल विशेष अपील पर पारित किया है । अपील में सहायक अध्यापक की सेवा समाप्ति आदेश पर अंतरिम आदेश पारित कर रोक लगाने की एकल जज के आदेश को चुनौती दी गई थी ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat