School Inspections (निरीक्षण)

अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश जारी होने पर शिक्षक नेता हुए आक्रोशित, बोले नहीं दिया जाएगा कोई स्पष्टीकरण


बरेली:-जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कराने के बाद अब अनुपस्थित मिलने पर 183 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई कर वेतन और मानदेय रोकने का आदेश जारी हो गया हैइससे शिक्षकों के साथ ही शिक्षक नेताओं में रोष है शिक्षक नेताओं का स्पष्ट कहना है कि चुनाव प्रशिक्षण, टीकाकरण के लिए छात्रों का विवरण तैयार करने में जुटे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का क्या औचित्य है? कोई शिक्षक स्पष्टीकरण नहीं देगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार के अनुसार जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण कराया गया था। इस दौरान शिक्षकों के अलावा शिक्षामित्रों, अनुदेशक और अनुचर भी अनुपस्थित पाए गए थे। इस संबंध में पत्र जारी कर उनका स्पष्टीकरण मांगा गया है। हालांकि इससे पूर्व नवंबर माह में लगभग 70 विद्यालयों में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध भी कार्रवाई हुई। थी उनका कहना है कि स्कूलों में कोई रोस्टर लागू नहीं है। वहीं अगर कोई शिक्षक विभागीय कार्य से बाहर है तो उसे उस समय पर स्कूल में जानकारी देकर जाना चाहिए ताकि औचक निरीक्षण पर कोई आता है तो उसे शिक्षक के संबंध में जानकारी हो सके।

कोई शिक्षक नहीं देगा स्पष्टीकरण

स्कूल में निरीक्षण और फिर शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांग कर उनके खिलाफ कार्रवाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि 30 जनवरी तक शासन की ओर से छुट्टियों के आदेश हैं। ऐसे में शिक्षकों को स्कूल में बुलाने का क्या मतलब? शनिवार को संगठन के पदाधिकारियों ने विकास भवन में सीडीओ से वार्ता कर इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी कराने की मांग की है। इस दौरान मानवेंद्र यादव, कृष्ण गोपाल चतुर्वेदी, पंकज यादव, विपिन आदि मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button