पुरानी पेंशन के लिए सोशल मीडिया को बनाया हथियार, चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग अटेवा पेंशन बचाओ मंच

उत्तर प्रदेश:- शिक्षक कर्मचारी अपनी आवाज को सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीतिक दलों तक पहुंचाना चाहते हैं इसके लिए सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म ट्विटर अभियान चलाया गया। शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा के बैनर तले विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।

अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश कप्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष व एमएनओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाहन पर 16 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक कर्मचारियों शिक्षकों अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए सोशल मीडिया में ट्विटर पर वोट फॉर ops अभियान चलाया गया। इस अभियान में देश को उत्तर प्रदेश के शिक्षा कर्मचारियों ने भाग लिया। जिससे यह है हैशटैग लगातार ट्रेंड में बना रहा। तो इधर अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री व राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई। चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न दलों के प्रमुख नेताओं से पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को घोषणा पत्र में रखने व प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाने की भी अपील ट्विटर अभियान के माध्यम से की गई।


Leave a Reply