Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

#OPS Restore || तीन राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली पर कर्मचारी गदगद


लखनऊ:-देश मे राजस्थान राज्य के बाद महाराष्ट्र, फिर झारखंड सरकार ने पुरानी पेंशन की बहाली की घोषणा की। इससे इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन इप्सेफ के कर्मचारी गदगद हैं। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीपी मिश्र एवं महामंत्री प्रेमचंद्र ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भी पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की जाए।

इप्सेफ के राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने बताया कि महामारी संक्रमण के समय से लेकर अब तक पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार आंदोलन किया गया। सभी विधायकों को ज्ञापन भेजकर मांग की गई थी पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने सोमवार को परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के लिए उन मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया जाए जिससे कर्मचारियों को लाभ हो सके। उन्होंने सातवें वेतन आयोग की वेतन विसंगति में 2.57 गुणांक के स्थान पर 3.65 गुणांक फैक्टर लागू करने की मांग प्रधानमंत्री से की है।


Exit mobile version