Old Pension Scheme

#OPS Restore || राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली पर अटेवा ने काटा केक, सीएम गहलोत को जताया आभार


राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली पर अटेवा ने काटा केक

लखनऊ:- अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली पर केक काटकर खुशी जताई गई चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ की ओर से NMOPS राष्ट्रीय अध्यक्ष, अटेवा अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और महामंत्री डॉ. नीरज पति त्रिपाठी का सम्मान किया गया। यहां राजस्थान सीएम अशोक गहलोत का आभार जताया गया।

अटेवा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश ने बताया कि पूरे देश में एनएमओपीएस यानी नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ही पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ रही है। इसका परिणाम आना शुरू हो गया है। यूपी में भी पुरानी पेंशन बहाली का एकमात्र राजनीतिक पार्टी ने घोषणापत्र में शामिल किया है। जिसके कारण प्रदेश के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों और चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मियों शिक्षकों में खुशी की लहर है।

इप्सेफ ने भी सराहा

इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने राजस्थान सरकार की ओर से पुरानी पेंशन बहाली का स्वागत किया है। उम्मीद जताई है कि अन्य राज्य सरकार और केंद्र सरकार एनपीएस एक्ट को वापस लेकर पुरानी पेंशन बहाल करेगी। राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार मिश्रा ने मांग की है कि लेबर एक्ट के तहत दे पेंशन में भी जीने लायक धनराशि पेंशन तय करने की मांग की है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button