बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

अटेवा || शिक्षकों कर्मचारियों को सिर्फ पुरानी पेंशन ही बहाल की जाए


लखनऊ:- शिक्षक कर्मचारियों को भ्रमित करने के मकसद से नई पेंशन योजना (एनपीएस) को बेहतर बताया जा रहा है। पर एनपीएस के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं ऐसे में पुरानी पेंशन बचाओ मंच अटेवा ने शिक्षकों व कर्मचारियों को सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन बहाल की जाए।

एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा की मुख्य सचिव ने जो बैठक करके नई पेंशन व्यवस्था को बेहतर बताने का काम कर रहे हैं उससे वह शिक्षक कर्मचारियों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्हें भ्रमित करने के उद्देश्य से एनपीएस को बेहतर बताया जा रहा है। जबकि यह व्यवस्था अन्यायपूर्ण शोषणकारी और अनिश्चितताओं से भरी हुई है। हमें तो सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन ही चाहिए। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि जो तर्कहीन तथ्यों के साथ एनपीएस की खूबियां बता रहे हैं। इससे कर्मचारियों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों के हितों को देखते हुए निष्पक्ष रुप से आकलन करने की जरूरत है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button