Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

#OPS Restore || पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा चुनाव पर डालेगा व्यापक असर


लखनऊ:-अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण को रोकने के लिए लगातार संघर्षरत है। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के राजनीतिक दलों व प्रतिनिधियों से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है। जिसका असर आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पर निश्चित पड़ेगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इसका बहुत व्यापक असर पड़ेगा और पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा चुनाव की गुणा गणित को बनाने और बिगाड़ने में अहमियत रखता है।

एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हमने सभी राजनीतिक दलों के दरवाजे खटखटा लेकिन हमारी बात को नहीं सुना गया। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ नीरज पति त्रिपाठी ने कहा हम लोग पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है।


Exit mobile version