#OPS Protest on 30 Nov. 2021 in Eco Garden // ईको गार्डन लखनऊ में 30 नवम्बर को होने वाले धरने का रोडमैप तैयार, देखें
निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक
निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न
निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल
निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर
लखनऊ:-उत्तर प्रदेश में राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों की 30 नवंबर 2021 को होने वाली पुरानी पेंशन बहाली की पुरानी पेंशन बहाली की समीक्षा रविवार को की गई। की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक शिक्षक भवन रिसालदार पार्क में हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने की। डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों एव शिक्षको की पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी मांगों को लेकर30 नॉवम्बर 2021 को लाखों कर्मचारी व शिक्षक लखनऊ की रैली में प्रतिभाग करेगे।