Old Pension Scheme

पुरानी पेंशन बहाली के लिए 21 को लखनऊ में हुंकार रैली


पुरानी पेंशन बहाली के लिए 21 को लखनऊ में हुंकार रैली

लखनऊ। पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच ने एलान किया है कि पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। रथयात्रा के बाद हुंकार रैली और फिर संसद भवन घेराव किया जाएगा।

मंच के राष्ट्रीय महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने बताया कि अब तक मंच के माध्यम से 35 जिलों में केन्द्र, राज्य कार्मिकों और शिक्षकों ने रथयात्रा में हिस्सा लिया। 21 जून को राजधानी लखनऊ में हुंकार रैली होगी। उसके बाद फिर संसद घेराव का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। कहा कि पांच राज्यों में राज्य सरकारों ने पुरानी पेंशन को लागू कर दिया है। इं. हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि यह आंदोलन अब पुरानी पेंशन योजना की बहाली के बाद ही समाप्त होगा। प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ के नेता सुशील पांडेय ने कहा कि देशभर से करीब एक करोड़ से भी अधिक औनलाइन पिटीशन राष्ट्रपति को भेजे गए है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button