NIOS D.El.Ed: एनआईओएस डीएलएड को टीईटी में शामिल करने का विरोध
प्रयागराज: एनआईओएस से D.El.Ed करने वाले शिक्षकों को यूपीटीईटी में शामिल करने के विरोध में 2 वर्षीय डीएलएड अभ्यर्थियों ने सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकरण कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। सचिव को ज्ञापन सौंपकर नई शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रस्ताव भेजने का भी अनुरोध किया। 2 वर्षीय पूर्णकालिक डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि यह प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ओर से कराया जाता है डीएलएड का पूर्णकालिक प्रशिक्षण पूर्ण कर के करीब 5 लाख प्रशिक्षित बेरोजगार हैं । 3 साल से बेसिक शिक्षा में कोई भर्ती नहीं आई ।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एनसीटीई के संशोधन के बाद वैसे ही BEd डिग्रीधारियों को प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक भर्ती में शामिल कर लिया गया है। इसी बीच एनआईओएस डीएलएड को भी यूपी टीईटी में मौका मिल गया इसके खिलाफ पूर्णकालिक कोर्स करने वाले हाई कोर्ट जाने का निर्णय लिया है। परीक्षा नियामक की तरफ से कोर्ट में मजबूत पैरवी करने का अनुरोध किया गया साथ ही पंकज मिश्र, राहुल यादव, आकाश द्विवेदी, गोलू, शिवम, आलोक आदि ने चेतावनी दी कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रस्ताव जल्द नहीं भेजा गया तो वह एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।