बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

स्कूल में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रणाली के विरोध में उतरे पूर्व महापौर, केंद्रीय शिक्षामंत्री को लिखा पत्र


स्कूल में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रणाली के विरोध में उतरे पूर्व महापौर, लिखा पत्र

वाराणसी:- सेंट्रल हिंदू स्कूल में लॉटरी से प्रवेश व्यवस्था का विरोध बढ़ता जा रहा है। शहर के पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले भी इस मुहिम के समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने लॉटरी सिस्टम समाप्त करने के लिए बीएचयू के कुलपति को पत्र लिखा और इसकी प्रति केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी प्रेषित की है।कुलपति को संबोधित पत्र में रामगोपाल मोहले ने लिखा कि सीएचएस में प्रवेश की लाटरी प्रणाली वर्तमान समय में मुद्दा बनी हुई है। विश्वविद्यालय और काशी के प्रबुद्धजन इसका विरोध कर रहे हैं।

कोविड महामारी के मद्देनजर यहां दाखिले के लिए लाटरी प्रणाली शुरू की गई थी। मगर कोविड का प्रकोप कम होने और स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद इस प्रवेश प्रणाली को जारी रखने का कोई औचित्य नहीं है। लॉटरी प्रणाली का सबसे बड़ा दोष है कि वह प्रतिभा के स्थान पर भाग्य आधारित है जो कहीं से भी व्यावहारिक व वैज्ञानिक नहीं है। इसका खामियाजा प्रतिभावान छात्रों को भुगतना पड़ता है। अत: प्रवेश के लिए दोबारा परीक्षा शुरू की जाए। पत्र में पूर्व मेयर ने सीएचएस के स्वर्णिम इतिहास और स्थापना के उद्देश्य की भी चर्चा की है। उन्होंने इस पत्र की प्रति केंद्रीय शिक्षामंत्री को भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button