प्राथमिक शिक्षक संघ ने शीतकालीन अवकाश में प्रशिक्षण का किया विरोध

झाँसी:- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ झॉंसी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी प्रशिक्षण 13 दिसम्बर से 31 जनवरी के मध्य कराए जाने के आदेश पर आपत्ति जताई ।

जिला प्रवक्ता अब्दुल नोमान बताते है कि 31 दिसम्बर से 14 जनवरी के मध्य किसी तरह का प्रशिक्षण न कराए जाने की शिक्षक संघ ने मांग की है ।

बताया कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी किए कलेण्डर में 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है ।

जबकि कार्यालय राज्य परियोजना निदेशक द्वारा 13 दिसंबर से 31 जनवरी के मध्य उक्त प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं, शीतकालीन अवकाश में प्रशिक्षण का विरोध किया गया ।


Leave a Reply