हाईकोर्ट के 18 फरवरी के आदेश के अनुपालन को लेकर निदेशालय ने यह निर्णय लिया है, इसे लेकर जारी किया गया परिपत्र

नई दिल्ली:- शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की आर्थिक पिछड़ा वर्ग, वंचित वर्ग (डीजी) और दिव्यांग श्रेणी की खाली सीटों को भरने को लेकर शिक्षा निदेशालय ने एक बार फिर से परिपत्र जारी कर आवेदन मांगे हैं।

शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर शुक्रवार शाम 5:00 बजे से आवेदन कर सकेंगे। हाईकोर्ट ने 18 फरवरी के आदेश के अनुपालन को लेकर निदेशालय ने यह निर्णय लिया है। आवेदन का ऑनलाइन मॉड्यूल शुक्रवार शाम से शुरू हो जाएगा। अभिभावक 3 मार्च को सुबह 11:00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन को लेकर 7 मार्च को ऑनलाइन कंप्यूटराइज ड्रा होगा। जिन आवेदकों ने पहले आवेदन किया था और ड्रा में सफलता नहीं मिली थी। उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उनका पहले वाला आवेदन ही मान्य होगा।

दाखिला संबंधी योग्यता वर्ष 2020 के अप्रैल महीने में जारी परिपत्र में दिशा निर्देशों के अनुसार ही रहेगी। दाखिला संबंधी प्रक्रिया संबंधी परेशानी को दूर करने को लेकर निदेशालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

SOSE आर्म्ड फोर्सेस प्रिपेटरी स्कूल भी शामिल

स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस SOSE में दाखिला को लेकर स्कूली छात्रों को प्रेरित किया गया है। शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने सभी स्कूल प्रमुखों शिक्षकों के साथ आठवीं व दसवीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन संबंधित किया है। इस दौरान दाखिले से जुड़ी प्रक्रिया के सवाल पर दूसरे वक्ताओं द्वारा जवाब भी दिए गए। शिक्षा निदेशक ने कहा कि पहले चार मुख्य स्ट्रीम में SOSE चल रहे थे। इस साल आर्म्ड फोर्सेज प्रीपेटरी स्कूल भी शुरू हो रहा है।


Leave a Reply