परिषदीय स्कूलों के संचालन में ली जाएगी प्रभावशाली लोगों की मदद

सभी बीएसए को विद्यालय प्रबंध समितियों संग जनवरी में बैठकें कराने के निर्देश

दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों के बेहतर संचालन और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए स्थानीय प्रभावशाली लोगों की मदद लेगा। योजना के तहत इन लोगों के साथ विद्यालय प्रबंध समिति, स्थानीय अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों की विद्यालय स्तर पर हर तीन माह में बैठक होगी। सभी बीएसए को इस संबंध में अगले महीने से बैठक कराने के लिए कहा गया है।

प्रभावशाली लोगों के चयन में स्वयं सेवी संस्थाओं व स्वयं प्रबंध समिति के सदस्यों की भी मदद ली जाएगी।

खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक के स्कूलों में 20 से 30 जनवरी के बीच बैठकों की तारीखें तय करके बीएसए को बताना होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के अनुसार प्रत्येक बैठक में क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों के चयन में प्रभावशाली लोगों के अलावा नई स्वयं सेवी संस्थाओं व स्वयं प्रबंध समिति के सदस्यों सहित 20 सहायता समूहों की भी मदद ली लोग शामिल होंगे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply